भोपाल (मध्य प्रदेश) में 'भगवा पार्टी' ने टैरिफ के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का 'अंतिम संस्कार' कर त्रयोदशी (तेरहवीं) कार्यक्रम किया और 'मृत्यु भोज' का भी आयोजन किया जिसमें लोगों ने जमकर खाया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने ट्रंप के पुतले को जूतों की माला पहनाई। कार्यक्रम का नाम 'गद्दार डोनाल्ड ट्रंप का त्रयोदशी कार्यक्रम' रखा गया।
short by
अपर्णा /
03:01 pm on
14 Sep