जबलपुर (एमपी) के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात एक 6-महीने की बच्ची के फेफड़े में फंसे कीड़े को सर्जरी के ज़रिए सफलतापूर्वक निकाला गया। ईएनटी विभाग की प्रमुख कविचा सचदेवा ने बताया कि कीड़ा बच्ची के मुंह में चला गया था जो सांस के साथ फेफड़ों में दाईं ओर फंस गया जिससे उसके फेफड़े ब्लॉक हो गए।
short by
खुशी /
09:01 pm on
15 Apr