यूरोप की विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने विमानों की सबसे ज़्यादा आपूर्ति किए जाने के मामले में बोइंग 737 विमानों को पीछे छोड़ दिया है। एयरबस ने 1988 में A320 विमानों की सेवा शुरू की थी और उसने अबतक 12,260 विमानों की आपूर्ति की है। उसने सऊदी अरब की एयरलाइन फ्लाइनास को A320neo सौंपने के बाद यह मकाम हासिल किया।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
05:19 pm on
08 Oct