ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया है कि उनके पति और बिज़नेसमैन विक्की जैन के हाथ की सर्जरी हुई है और उन्हें 45 टांके लगे हैं। अस्पताल से बनाए व्लॉग में विक्की ने बताया कि गिलास टूटने से उनके दाहिने हाथ में कांच के टुकड़े घुस गए जिसके कारण उन्हें काफी चोट आई। वह 72 घंटे अस्पताल में भर्ती भी रहे।
short by
Monika sharma /
04:17 pm on
14 Sep