ऐक्ट्रेस जूही चावला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने भतीजे वीर जय संग तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "वीर के जन्मदिन पर 100 पेड़ लगवाएंगे।" इसके बाद कई यूज़र्स ने कहा कि वीर हूबहू रणबीर कपूर जैसे लग रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "अगला रणबीर कपूर तैयार है।" अन्य ने लिखा, "एकदम हीरो लग रहा है।"
short by
शुभम गुप्ता /
01:50 pm on
30 Oct