ऐक्टर विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे वरदान के जन्म प्रमाण-पत्र में धर्म का कॉलम खाली छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है धर्म एक पर्सनल चॉइस है। सभी को अपना धर्म चुनने का हक है।" विक्रांत ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका बेटा धर्म या जाति को लेकर किसी से भेदभाव करे।
short by
चंद्रमणि झा /
06:50 pm on
01 Jul