For the best experience use Mini app app on your smartphone
साउथ के ऐक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी ऐक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी शादी के करीब डेढ़ साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। ऐक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "जीवन का सबसे खूबसूरत रोल जल्द आने वाला है।" अभिनेत्री काजल अग्रवाल, रकुलप्रीत सिंह व ऐक्टर राम चरण की पत्नी उपासना समेत कई सेलिब्रिटीज़ ने कपल को बधाई दी है।
short by अपर्णा / 03:11 pm on 06 May
For the best experience use inshorts app on your smartphone