एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां होने का दावा करने वाली इन्फ्लुएंसर ऐश्ली सेंट क्लेयर ने बच्चे की सोल कस्टडी के लिए न्यूयॉर्क में मुकदमा दायर किया है। बकौल ऐश्ली, बच्चे के जन्म के समय मस्क मौजूद नहीं थे और बच्चे से केवल तीन बार मिले हैं। ऐश्ली ने बच्चे के साथ मस्क की तस्वीर भी शेयर की है।
short by
Monika sharma /
07:49 pm on
22 Feb