ऑस्ट्रेलिया का पहला घरेलू ऑर्बिटल रॉकेट बुधवार को लॉन्च होने के 14 सेकेंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसे गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज़ द्वारा तैयार किया गया था व इसका नाम एरिस था जो क्वींसलैंड के बोवेन शहर से लॉन्च हुआ था। रॉकेट की ऊंचाई 23 मीटर थी और इसे एक टेस्ट फ्लाइट के तौर पर भेजा गया था।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
07:38 pm on
30 Jul