जयपुर के एक होटल मालिक ने दावा किया है कि 'ओयो' ने अपना टर्नओवर अधिक दिखाने के लिए हज़ारों फ़र्जी बुकिंग दिखाईं जिसके चलते उसके होटल को ₹2.66 करोड़ का 'गलत' जीएसटी का नोटिस भेजा गया है। होटल मालिक ने 'ओयो' के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर में दावा किया है कि उनकी बुकिंग राशि 200 गुना से अधिक दिखाई गई।
short by
उमंग शुक्ला /
10:46 pm on
14 Apr