For the best experience use Mini app app on your smartphone
ओलंपियन रेसलर व जुलाना (हरियाणा) से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व सांसद कुमारी शैलजा ने विनेश को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए, आप दोनों स्वस्थ व प्रसन्न रहें।"
short by उमंग शुक्ला / 04:39 pm on 01 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone