ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने दावा किया है कि जल्द ही एआई की मदद से कैंसर डिटेक्शन से लेकर एमआरएनए वैक्सीन बनाने तक सब काम 48-घंटे में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया, "ओपन एआई और सॉफ्टबैंक के टूल की मदद से हम कैंसर वैक्सीन पर काम कर रहे हैं...एआई से प्रत्येक व्यक्ति के लिए कैंसर वैक्सीन बनाई जा सकेगी।"
short by
शुभम गुप्ता /
09:48 am on
22 Jan