वायरोलॉजिस्ट शी ज़ेंगली की अगुआई में चीनी वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों से फैलने वाला एक नया कोरोना वायरस ढूंढा है। अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के अनुसार, शी ने वुहान विश्वविद्यालय से 1987 में स्नातक किया है व बैट कोरोनावायरस पर शोध के लिए उन्हें 'बैटवुमन' के नाम से जाना जाता है। शी ने पहले कस्टमाइज्ड कोरोनावायरस रिसेप्टर पर काम किया है।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
08:49 am on
23 Feb