भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दावा किया गया है कि सरकार ने लोगों से घर में ₹50000, गाड़ियों में पूरा फ्यूल, 2 महीने की दवाएं व खाना-पानी समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं तैयार रखने को कहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया, "यह दावा फर्ज़ी है...सरकार ने ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की है।"
short by
उमंग शुक्ला /
09:54 pm on
06 May