For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चैटजीपीटी निर्माता कंपनी ओपन-एआई, जापानी फर्म सॉफ्टबैंक और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल के बीच जॉइंट वेंचर 'स्टारगेट' की घोषणा की है। इसके तहत अमेरिका में एआई क्षमताओं के निर्माण पर अगले 4-वर्षों में $500 बिलियन का निवेश किया जाएगा। ओपनएआई के अनुसार, इसका उद्देश्य 'अमेरिका का पुन: औद्योगिकीकरण' करना और हज़ारों नौकरियां सृजित करना है।
short by खुशी / 01:45 pm on 22 Jan
For the best experience use inshorts app on your smartphone