रेलवे ने 1 जुलाई से किराए में बढ़ोतरी का एलान किया है जिसके तहत यात्रियों को अब दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी के लिए ₹2,508 चुकाने होंगे। वहीं, उन्हें दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के लिए ₹3112, दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस के लिए ₹3049 देने होंगे। गौरतलब है, एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
short by
रौनक राज /
06:36 pm on
01 Jul