गूगल ने सभी क्रोम यूज़र्स के लिए नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जितनी जल्दी हो सके इसे अपडेट और रीस्टार्ट करें। गूगल ने एक बग फिक्स किया है जो इसे प्रभावित कर रहा था। इसे ज़ीरो-डे रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि खामी को हैकर्स ने पहचान लिया है और वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
short by
शुभम गुप्ता /
08:52 pm on
20 Nov