एयरसेल के संस्थापक चिन्नाकन्नन शिवशंकरन के पास कभी 2 द्वीप और चेन्नई में ₹524 करोड़ का 71 कमरों वाला 'महल' हुआ करता था। तमिलनाडु निवासी शिवशंकरन ने बताया है कि 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले का खुलासा करने के बाद 2018 में एयरसेल दिवालिया हो गई और उन्हें ₹7,000 करोड़ गंवाने पड़े। उन्होंने कहा, "मैं गरीब नहीं हूं...बस फिलहाल टूट चुका हूं।"
short by
खुशी /
12:48 pm on
06 May