मालेगांव ब्लास्ट केस में पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी बरी हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, भिंड (एमपी) में जन्मीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कॉलेज में जींस-टीशर्ट पहनकर मनचलों को पीटा करती थीं। बकौल रिपोर्ट्स, एबीवीपी-वीएचपी की सदस्य रहीं प्रज्ञा ने 'जय वंदे मातरम जन कल्याण समिति' की स्थापना की व स्वामी अवधेशानंद गिरी से प्रभावित होकर साध्वी बनीं।
short by
खुशी /
03:48 pm on
31 Jul