कमज़ोर वैश्विक मांग और अमेरिकी टैरिफ के चलते भारत के आईटी सेक्टर में हायरिंग की रफ्तार धीमी हो गई है। स्टाफिंग फर्म टीमलीज़ के मुताबिक, जुलाई-दिसंबर के लिए आईटी कंपनियों ने हायरिंग अनुमान 3-5% से घटाकर 1-3% कर दिया है। कंपनियां अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी नई तकनीकों में ही सीमित भर्ती कर रही हैं।
short by
ऋषि राज /
10:08 pm on
14 Sep