अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक पोस्ट शेयर कर लग्ज़री फैशन ब्रैंड प्राडा का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "सॉरी प्राडा नहीं...मेरी ओजी कोल्हापुरी चप्पल।"' इटली के ब्रैंड प्राडा' ने अपने स्प्रिंग/समर 2026 मेन्स कलेक्शन में में भारत को बिना श्रेय दिए कोल्हापुरी चप्पलें दिखाई थीं जिसपर उसकी आलोचना हुई थी।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
08:48 pm on
06 Jul