'इंडिया जस्टिस रिपोर्ट' (आईजेआर) के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च करने को लेकर देश में सबसे आगे है और दिल्ली पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या सबसे ज़्यादा है। बकौल रिपोर्ट, दिल्ली पुलिस ने अपने बजट का 2% प्रशिक्षण के लिए आवंटित किया है जो राष्ट्रीय औसत 1.25% से ज़्यादा है।
short by
मनीष झा /
10:48 pm on
15 Apr