माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कंपनी में हालिया छंटनी और रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी को लेकर कहा है कि कंपनी को कर्मचारियों का विश्वास फिर से जीतने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कर्मचारियों संग बातचीत के सेशन में यह कहा। इस दौरान उनसे पूछा गया कि कंपनी में एंपथी की कमी है जिसपर उन्होंने कहा कि वह इसे बतौर फीडबैक लेंगे।
short by
Tanya Jha /
12:40 pm on
15 Sep