माइक्रोसॉफ्ट का लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग व ऑनलाइन मीटिंग प्लैटफॉर्म 'स्काइप' 5 मई (सोमवार) से बंद हो रहा है। कंपनी अब स्काइप की जगह ‘माइक्रोसॉफ्ट टीम्स’ पर ध्यान देगी। कंपनी ने बताया है कि यूज़र्स अपने स्काइप लॉगिन से 'टीम्स' में साइन-इन कर सकते हैं और उनके कॉन्टैक्ट, चैट और कॉल हिस्ट्री व डेटा अपने आप 'टीम्स' में आ जाएंगी।
short by
ऋषि राज /
04:37 pm on
04 May