गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में कहा है कि देशभर के ढाबा/रेस्टोरेंट में खान-पान के सामान की मात्रा, गुणवत्ता और मूल्य को लेकर कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं वड़ा पाव और समोसा सस्ता मिलता है तो कहीं उसका मूल्य अलग होता है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा बाज़ार बिना रेगुलेशन के चल रहा है।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
03:46 pm on
31 Jul