For the best experience use Mini app app on your smartphone
क्या हैं कोविड-19 के 'FLiRT' वैरिएंट्स?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 04 May 2024,Saturday
अमेरिका में 'FLiRT' नामक कोविड-19 वैरिएंट्स का एक नया समूह सामने आया है। FLiRT वैरिएंट्स घातक ओमिक्रॉन वैरिएंट से निकले हैं लेकिन ये JN.1 स्ट्रेन के डेरिवेटिव हैं। ये अपने जेनेटिक कोड में F, L, R और T अक्षरों से पहचाने जाने वाले म्यूटेशन द्वारा चिह्नित किए गए हैं। इनमें से एक उप-वैरिएंट 'KP.2' को लेकर चिंता जताई गई है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:47 pm on 04 May
For the best experience use inshorts app on your smartphone