दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने गूगल द्वारा पेश की गई नई क्वॉन्टम कंप्यूटिंग चिप 'विलो' को लेकर X पर 'वाह' पोस्ट किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्माइलिंग इमोजी के साथ मस्क को जवाब देते हुए कहा, "एक दिन हमें स्टारशिप के साथ अंतरिक्ष में क्वॉन्टम क्लस्टर बनाना चाहिए।" मस्क ने कहा "शायद ऐसा होगा।"
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
08:49 am on
10 Dec