गूगल पे पर फ्री में कुछ मिनटों में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए गूगल पे खोलकर नीचे स्क्रॉल करें, 'चेक योर सिबिल स्कोर' में फ्री वाले विकल्प पर टैप करें जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां मोबाइल नंबर और PAN कार्ड नंबर डालें। इसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी डालें जिसके बाद सिबिल स्कोर दिखाई देगा।
short by
श्वेता यादव /
08:38 am on
29 Jul