यूनिसेफ के अनुसार, गाज़ा के अस्पतालों में शिशुओं के लिए ऑक्सीजन मास्क और इन्क्यूबेटर जैसी मशीनें गंभीर रूप से कम हैं। उत्तरी गाज़ा के एक खाली अस्पताल में पड़े उपकरणों को दक्षिणी गाज़ा के अस्पतालों में ले जाने की मांग इज़रायल ने कई बार खारिज की जिसके कारण अस्पतालों को नवजात शिशुओं में ऑक्सीजन मास्क बारी‑बारी साझा करना पड़ रहा।
short by
प्रियंका तिवारी /
02:53 pm on
08 Oct