यूनिवर्सिटी ऑफ लेस्टर (ग्रेट ब्रिटेन) के एक शोध में पाया गया है कि गायों को क्लासिकल, स्लो मेलोडीज़ और मधुर म्यूज़िक सुनना पसंद होता है और इससे वे ज़्यादा दूध देने लगती हैं। वहीं, तेज़ व अधिक शोर-शराबे वाले गाने जैसे रॉक म्यूज़िक से गायों का कॉर्टिसल लेवल बढ़ जाता है और दूध का प्रोडक्शन भी घट जाता है।
short by
खुशी /
04:53 pm on
25 Mar