बिजनौर (यूपी) के एक घर में घरेलू सहायिका द्वारा गिलास में पेशाब कर उसे धुले बर्तनों पर छिड़के जाने का वीडियो सामने आया है। घरवालों के अनुसार, 10 साल से कार्यरत घरेलू सहायिका के व्यवहार में बदलाव आने पर उन्होंने रसोई में चुपचाप सीसीटीवी कैमरा लगाया था। बकौल पुलिस, महिला ने अपनी गलती मानने के अलावा कोई वजह नहीं बताई।
short by
खुशी /
10:53 pm on
21 Aug