चीन अप्रैल 2025 में बीजिंग के डेक्सिंग में दुनिया की पहली मानव-रोबोट मैराथन की मेज़बानी करेगा जिसमें 12,000 रोबोट के साथ इंसान भी दौड़ेंगे। इस हाफ मैराथन में 12,000 मानव एथलीट मानव रोबोट के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 3 फिनिशर (मानव या रोबोट) को पुरस्कार मिलेंगे।
short by
रुखसार अंजुम /
03:16 pm on
20 Jan