जोधपुर कमिश्नरेट में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम और सुचारू बनाने के लिए मेडिकल चौराहा, श्रीराम एक्सीलेंस चौराहा, जलजोग चौराहा और बारहवीं रोड चौराहा पर यातायात सिग्नल लाइट्स में बदलाव करते हुए सिंक्रोनाइज़ सिस्टम लागू किया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, किसी वाहन चालक को दाहिने मुड़ना है तो वह उस तरफ का ग्रीन सिग्नल मिलने पर जा सकेगा।
short by
/
08:45 pm on
06 May