फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका घाटा बढ़कर ₹1,197 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा ₹611 करोड़ था। हालांकि, इस बीच कंपनी का रेवेन्यू 54% बढ़कर ₹4,961 करोड़ हो गया। ब्रोकरेज निर्मल बांग ने 'बाय' रेटिंग देते हुए इसके शेयर का टारगेट प्राइस ₹500/शेयर तय किया है।
short by
Vipranshu /
08:00 pm on
31 Jul