जापान में 89-वर्षीय इवाओ हाकामाडा को हत्या के झूठे आरोप में करीब 50 साल जेल में बिताने के बाद रिहा किया गया है। उन्हें 1966 में एक प्लांट के मालिक, उसकी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई गई थी। आरोप झूठे साबित होने पर अब जापानी सरकार उन्हें ₹12.4 करोड़ का मुआवज़ा देगी।
short by
श्वेता यादव /
04:53 pm on
25 Mar