पलामू (झारखंड) में एक हथिनी के चोरी होने का केस दर्ज हुआ है जिसकी कीमत ₹1 करोड़ बताई जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, हथिनी में एक चिप लगा हुआ है जिसके आधार पर वन विभाग और पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। यूपी के रहने वाले हथिनी के मालिक का आरोप है कि दोनों महावत भी गायब हैं।
short by
अपर्णा /
11:53 am on
14 Sep