अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' पुश के बीच अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड 4-साल बाद भारत में वापसी करने जा रही है। कंपनी ₹3,250 करोड़ के निवेश के साथ चेन्नई (तमिलनाडु) के प्लांट से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी जिसका लक्ष्य 2029-तक 2,35,000 यूनिट/वर्ष निर्माण करने का होगा। इसको लेकर शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार व फोर्ड एक समझौता ज्ञापन साइन करेंगे।
short by
Vipranshu /
01:10 pm on
31 Oct