'रॉयटर्स' के अनुसार, रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की चेतावनी और छूट कम होने के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने बीते हफ्ते रूस से तेल की खरीद को रोक दिया। बकौल रिपोर्ट, भारत ने रिप्लेसमेंट सप्लाई के लिए अबू धाबी के मुरबान क्रूड जैसे मिडल ईस्टर्न ग्रेड्स और वेस्ट अफ्रीकन ऑयल का रुख किया है।
short by
वेद प्रकाश शर्मा /
09:39 pm on
31 Jul