For the best experience use Mini app app on your smartphone
टीवीएस मोटर का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 35% बढ़कर ₹577 करोड़ से ₹779 करोड़ पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी ₹8,376 करोड़ से 20% बढ़कर ₹10,081 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, जून तिमाही में टीवीएस मोटर के दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 17% बढ़कर 12.77 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई।
short by Aakanksha / 03:34 pm on 31 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone