Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने रिलीज़ होने के 13वें दिन ₹7 करोड़ की कमाई की जो उसका कमाई का अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। बकौल Sacnilk, 'सैयारा' ने भारत में अब तक ₹273.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं, इस फिल्म ने दुनियाभर में ₹400 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
short by
शुभम गुप्ता /
12:51 pm on
31 Jul