ऐक्टर इब्राहिम अली खान ने कहा है कि उन्हें अपने छोटे भाइयों तैमूर और जहांगीर के लिए बुरा लगता है क्योंकि उन्हें बहुत छोटी सी उम्र से ही पैपराज़ी (मीडिया) की चकाचौंध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "मैं आखिरी पीढ़ी से हूं जिसका बचपन सामान्य रहा।" इब्राहिम ने कहा, "मैं आभारी हूं कि मुझे सामान्य बचपन मिला।"
short by
प्रियंका तिवारी /
09:14 pm on
15 Apr