अमेरिका की पाकिस्तान के साथ तेल भंडार को विकसित करने से जुड़ी डील को लेकर बलूच नेता मीर यार बलूच ने X पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, "तेल, प्राकृतिक गैस, तांबा, लीथियम, यूरेनियम और दुर्लभ मृदा खनिजों के भंडार...पाकिस्तान के नहीं रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान के हैं...जिसपर पाकिस्तान का कब्ज़ा है।"
short by
शुभम गुप्ता /
12:52 pm on
31 Jul