तमिल फिल्म निर्देशक व अभिनेता एसएस स्टेनली का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया। 58 वर्षीय स्टेनली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्टेनली 'रावणन', 'अंदावन कट्टलाई', थलापति विजय की 'सरकार' और विजय सेतुपति की 'महाराजा' जैसी फिल्मों में नज़र आए थे। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जाने जाते थे।
short by
प्रियंका वर्मा /
05:09 pm on
15 Apr