अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने दुनिया की पहली उड़ने वाली कार के वर्टिकल टेक ऑफ का वीडियो जारी किया है। अगले साल से इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है और इसकी कीमत $299,999 (लगभग ₹2.62 करोड़) है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर व फ्लाइट रेंज 160 किलोमीटर है और सड़क पर इसकी अधिकतम गति 40 किलोमीटर/घंटा है।
short by
चंद्रमणि झा /
04:45 pm on
08 Mar