बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंजाब में भी शीश महल बनवाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने एरियल तस्वीर शेयर कर लिखा, "आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने एक और भव्य शीशमहल तैयार करवाया। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी केजरीवाल को मिल गई।"
    
      short by 
चंद्रमणि झा / 
      
03:50 pm on 
31 Oct