दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को एक मंदिर में आग लगने से 65-वर्षीय पुजारी की मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों को पुजारी बेहोश व झुलसा मिला और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच के अनुसार, मंदिर के कमरे में हीटर चल रहा था और वही आग का कारण हो सकता है।
short by
Monika sharma /
08:52 pm on
22 Feb