दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशनों से नीले-काले रंग के बैग-ब्रीफकेस चुराने वाले गैंग का खुलासा कर 4 चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के करीब 12 बैग-ब्रीफकेस बरामद किए हैं। बकौल पुलिस, चोर नीले-काले रंग के बैग इसलिए चुराते थे क्योंकि ये रंग सामान्य होते हैं और सीसीटीवी फुटेज में इनकी पहचान करना मुश्किल होता है।
short by
अपर्णा /
12:51 pm on
08 Jul