रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर 25 घंटों के अंदर 2 बार फायरिंग हुई थी। सबसे पहले गुरुवार सुबह तकरीबन 4:30 बजे फायरिंग हुई थी और फिर 12 सितंबर को दूसरी बार फायरिंग हुई थी। बकौल रिपोर्ट्स, हमले के समय दोनों बार एक ही बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
short by
शुभम गुप्ता /
12:54 pm on
14 Sep