अभिनेता शाहरुख खान से #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने कहा, "भाई यह बता तुममें कोई टैलेंट नहीं, ना तेरी शक्ल बढ़िया है फिर तू स्टार कैसे बन गया। तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल, मुझे कोई पहचानता तक नहीं।" इस पर शाहरुख ने कहा, "भाई शक्ल तो ठीक है, अक्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या???"
short by
आयुषी श्रीवास्तव /
09:43 am on
31 Oct