न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने बताया है कि चिया सीड्स भले ही हेल्दी हों लेकिन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लो ब्लड प्रेशर, गट इश्यूज़, ब्लड थिनर दवाएं लेने वाले और किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोग चिया सीड्स से परहेज करें क्योंकि ये उनकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।
    
      short by 
Pankaj Kasrade / 
      
03:37 pm on 
31 Oct